सूरत के पास एक ट्रेन दुर्घटना होने से कई यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई. रविवार सुबह 6 बजे के करीब सूरत से मुबई जाने वाली फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से ऊतर गए. इनमें दो एसी कोच भी शामिल हैं. इस हादसे में इन डिब्बों में सवार को हल्की चोटें आईं हैं. हादसे के बाद दिल्ली-मुबई रेल रूट पर असर पड़ा है.