देश की सबसे बढ़िया ट्रेन मे घटिया खाना परोसने का मामला आया है. मामला है दिल्ली से पटना जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का. इस ट्रेन के मुसाफिरों ने आरोप लगाया कि कानपुर में यात्रियों को जो खाना दिया गया वो घटिया किस्म का था, उसमें कीड़े पड़े हुए थे.