मुंबई धमाकों को 60 घंटे से ज़्यादा गुज़र चुके हैं, इन 60 घंटों में जो सबसे अहम सुराग़ मिला है वो है 62 मिनट की फोन कॉल. सीसीटीवी कैमरे ने देखी है वो तिकड़ी जो धमाकों की साज़िश का अहम हिस्सा हो सकती है. तीन धमाके, तीन तस्वीर और तीन किरदार बना रहे हैं एक साजिश का त्रिकोण शायद इसी में छिपा है मुंबई सीरियल ब्लास्ट राज.