रविवार को रामनवमी मनायी गई और इस दिन शक्तिपूजा के नौ दिनों का आखिरी दिन भी होता है. खुशी के दो त्योहार एक दिन, पर सरकार ने महंगाई बढ़ाकर इस खुशी का मजा फिका कर दिया. सरकार के कदमों ने एक्साइज ड्यूटी, सर्विस टैक्स और बढ़े हुए रेल किराए के जरिए महंगाई का एक ऐसा राक्षस खड़ा कर दिया है, जिसे मारने के लिए अब सचमुच लोगों को राम और शक्ति का ही भरोसा बचा है.