अपनों के हमले से घायल लाचार और बेचारी यूपीए सरकार के लिए एक और बुरी खबर...रामदेव और अन्ना हजारे ने सरकार के खिलाफ हाथ मिला लिया है. रामदेव-अन्ना हजारे और श्री श्री रविशंकर के सरकार विरोधी प्रचार का असर पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में देखने को मिला है. ऐसे में सत्ता के खेल को बनाने और बिगाड़ने में लगी इस त्रिमूर्ति के मिशन 2014 पर खास पेशकश.