महाराष्ट्र में समंदर की लहरें पूरे के पूरे ट्रक को बहा ले गईं. बड़ी मुश्किल से इस ट्रक का रेस्क्यू किया गया. घटना रत्नागिरि के भाटे इलाके की है. कुछ लोग आस-पास के गांवों से यहां घूमने आए थे. ट्रक को समंदर तट पर खड़ा करके ये लोग आस-पास घूमने चले गए.