सावन का महीना है और एक बार फिर देशभर में हरी सब्जियों की कीमत में आग लग चुकी है. हर बार की तरह इसकी वजह बरसात में सब्जियों की कमी बताई जा रही है. लेकिन खेत से शहर आने के बाद सब्जियों पर कदम-कदम पर लूट मचती है. आजतक ने मुंबई में इसका रियलिटी टेस्ट किया और आप भी देखिए क्या है महंगी सब्जियों का सच.