पटना से दिल्ली आ रहे एक एयर एंबुलेंस का ढाई घंटे का सफर मौत का सफर बन गया. चार्टर्ड प्लेन पायलेटस पी-12 दिल्ली के करीब पहुंचा ही था कि एनसीआर में आए अंधड़ में घिर गया. इस बीच खुलासा हुआ है कि आखिरी वक्त तक पायलट प्लेन बचाने की कोशिश करता रहा और एटीसी को पहले ही हादसे की खबर दे दी थी.