गीतिका केस में नया खुलासा हो रहा है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में अंकिता नाम की जिस महिला की तलाश चल रही थी, उसका पता चल गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अंकिता सिंगापुर में है. दरअसल, गीतिका के सुसाइड नोट में अंकिता नाम की एक महिला का जिक्र था और गोवा पुलिस में गीतिका ने अंकिता और नूपुर मेहता के खिलाफ मारपीट की भी शिकायत दर्ज करवाई थी.