भारतीय सेना में काम करने वाले लोगों से ही भारतीय सेना की जासूसी करवाने में आईएसआई कामयाब हो जाए तो इससे शर्मनाक बात और क्या होगी? भारत-पाक सीमा से थोड़ी ही दूरी पर मौजूद सेना की फरीदकोट छावनी में सामने आई है सेंधमारी. दो लोग गिरफ्तार हुए हैं जिनकर आईएसआई के लिए जासूसी का शक है.