खबरों की दुनिया में आजतक ने एक बार फिर परचम लहराया है. पत्रकारिता जगत का मशहूर रामनाथ गोयनका अवार्ड टीवी टुडे के दो पत्रकारों को दिया गया है. टेलीविजन पत्रकारिता के लिए आजतक के अभिसार शर्मा और शमशेर सिंह को ये अवार्ड राष्ट्रपति ने प्रदान किया.