हरियाणा के पलवल में छेड़छाड़ का विरोध दो लोगों को बहुत भारी पड़ा और गांव के दबंग लड़कों ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस की माने तो हरफली गांव के लायक राम की भतीजी पर गांव के ही कुछ लड़के फब्तियां कसते थे. लड़की ने जब अपने घरवालों को छेड़खानी की बात बताई तो लायक राम अपने भतीजे नवीन के साथ, लड़के की शिकायत करने उसके घर पहुंच गया लेकिन अपने लड़के की शिकायत सुनने के बजाय घरवालों ने लायक राम और नवीन पर हमला बोल दिया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया.