अभिनेत्री लैला खान के सौतेले पिता और उनके पूरे परिवार के हत्या के आरोप में पुलिस हिरासत में परवेज टाक ने बताया है कि लैला के परिवार के 4 लोगों को हत्या करके और दो लोगों को जिंदा ही उनके बंगले में दफना दिया गया था.