यूपी में जमीन को लेकर जंग का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. ग्रेटर नोएडा से शुरू हुआ टकराव कल आगरा जा पहुंचा. यमुना एक्सप्रेस-वे के विरोध में किसानों ने निजी बिल्डर के दफ़्तर में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया. इस बीच ग्रेटर नोएडा को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर रखा है. भट्टा परसौल में सन्नाटा पसरा हुआ है और पुलिस ने अब तक 22 किसानों को गिरफ्तार कर लिया है.