बीजेपी ने चुनाव आते ही रामराग छेड़ा तो समाजवादी पार्टी को मौका मिल गया. मुस्लिम वोट को एकजुट करने की कोशिशों में लगे मुलायम सिंह को मिल गया शाही इमाम का साथ. फिर तो सुर में सुर मिल गए. इधर शाही इमाम और उधर आजम खान ने बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस पर भी खूब हमला बोला.