गाजियाबाद में चलती कार में हुआ गैंगरेप और उसकी आंच सत्ता तक जा पहुंची है क्योंकि गैंगरेप का आरोपी खुद कह रहा है कि यूपी के एक मंत्री उसके रिश्तेदार हैं. चार दिन पहले आरोपी पकड़ भी लिए गए, मगर पेशी हुई शनिवार को. सवाल ये कि कहीं इस पूरे मामले में मंत्री का दबाव तो काम नहीं कर रहा, या फिर ये कि आरोपी का दावा कितना सही है.