सोनिया गांधी कमजोर नेता हैं और प्रकाश करात वसूलीबाज हैं. ऐसा कहना है अमेरिका का. विकीलिक्स के इस नए खुलासे से सियासी हडंकप मच गया है. भारत में अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने अमेरिका में जो रिपोर्ट भेजी, उसमें ऐसा बहुत कुछ कहा गया, जिसके खुलासे से भारत के राजनीतिक दल परेशान है.