अमेरिका ने पाकिस्तान के नॉर्थ वजीरिस्तान इलाके में फिर हमला कर दिया जिसमें 10 आतंकी मारे गए औऱ कई घायल हो गए. ये हमले ड्रोन के जरिए किए गए. खबरें हैं कि ड्रोन ने चार मिसाइलें आतंकी ठिकानों पर दागीं. इन हमलो में दत्ता खेल इलाके में एक मकान और एक गाड़ी निशाना बना.