कांग्रेस के लिए परेशानी का कारण बन चुका विकिलीक्स अब बीजेपी को भी अपनी चपेट में ले रहा है. नए खुलासे के मुताबिक अमेरिकी डिप्लोमैट रॉबर्ट ब्लैक ने दिसंबर 2005 में भेजे केबल में कहा था कि बीजेपी का अमेरिका विरोध बस यूपीए के ऊपर बढ़त लेने के लिए दिखावा भर है.