विकीलीक्स के एक और खुलासे से सियासी गलियाओं में खलबली मच गई है. विकीलीक्स के मुताबिक 2009 में भारतीय मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल पर अमेरिका की नजर थी. तब अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिकी दूतावास को चिट्ठी लिखकर सवाल उठाया था कि प्रणव मुखर्जी को वित्त मंत्री क्यों बनाया गया. इससे पहले विकीलीक्स ने खुलासा किया था कि सरकार ने 2008 में विश्वास मत हासिल करने के लिए सांसदों की खरीद-फरोख्त की थी.