भारत की यात्रा पर आईं अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा से बातचीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अमेरिका आतंकवाद पर भारत के साथ है. हिलेरी क्लिंटन ने पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का बहुत बड़ा शिकार है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से कहा कि वो आतंकवाद को रोकने पर जोर दे और अपने आवाम को आतंक का साये से दूर रखने पर जोर दे.