आज राहुल गांधी का बर्थडे है और इस मौके पर बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने भी उन्हें तोहफा देने की चाहत जताई. जाहिर है तोहफा विपक्ष का होगा तो अच्छा तो नहीं ही लगेगा, लेकिन यूपी में पार्टी के प्रचार का कमान हासिल करने के बाद लखीमपुर पहुंची उमा ने गांधी परिवार से जो रिश्ते जोड़े, वो चौंकाने वाले जरूर हैं. उमा भारती ने राहुल गांधी को भतीजा बना डाला.