टीम इंडिया की नई सनसनी उमेश यादव ने क्रिकेट में पदार्पण किया और फिर टीम इंडिया की जरूरत बन गए. उमेश बनना तो एक कॉन्स्टेबल चाहते थे, लेकिन उनके नसीब में भगवान ने कुछ और ही लिख रखा था. नागपुर का लड़का जो खेतों में काम करता था वो बन चुका है अब 'नागपुर एक्सप्रेस'.