रूस की राजधानी मॉस्को में हुआ एक अनोखे ओलंपिक का आयोजन लेकिन इस ओलंपिक में कोई इंसान प्रतियोगी नहीं थे बल्कि थे सूअर के नन्हे बच्चे. रविवार को हुए इस खास तरह के खेल आयोजन में रूस,बेलारूस और यूक्रेन से आए सूअर प्रतियोगी थे,जिनकी उम्र 3 महीने से कम थी.