हरियाणा और उत्तर प्रदेश के खौफनाक पंचायती फरमानों का रोग अब मुंबई तक फैल चुका है. यहां पंचों को नौ साल बाद याद आया कि पति-पत्नी ने सगोत्र होने के बावजूद शादी कर ली थी. अब पंचायत मियां-बीवी को कह रहा है कि वे भाई-बहन बन जाएं, जबकि उनके तीन बच्चे भी हो चुके हैं.