इंदौर के बेटमा में परंपरा के नाम पर खेली जा रही है जान की बाजी. दशहरे के दिन होने वाली निशानेबाजी प्रतियागिता में लोग पहाड़ी पर बैठ कर अधाधुंध गोलियां चलाते हैं. इसमें कई बार लोगों को गोलियां लग चुकी हैं. इस बार भी एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है, लेकिन तमाम विरोध के बावजूद खूनी परंपरा जारी है...