scorecardresearch
 
Advertisement

अलग होकर भी अमर हुआ काका-डिंपल का 'प्रेम'

अलग होकर भी अमर हुआ काका-डिंपल का 'प्रेम'

अमर हो गया है डिंपल और काका का प्रेम. अमर हो गई है मुहब्बत में डूबी उनकी कहानी. इस कहानी में पहली नजर का प्यार था, परी कथाओं वाली शादी थी. तमाम मतभेदों के बीच उनका बिछड़ना था, लेकिन नहीं थी तो जुदाई. छत भले ही अलग हो गई थी लेकिन मन एक डोर से जुड़े थे. कुछ इस कदर कि काका ने जब इस दुनिया को अलविदा कहा तो उनके सिरहाने कोई और नहीं बल्कि उनकी हमसफर, उनकी हमसाया डिंपल ही उनके साथ रही.

Advertisement
Advertisement