scorecardresearch
 
Advertisement

सेना कूच की खबर पर सेनाध्यक्ष आग बबूला

सेना कूच की खबर पर सेनाध्यक्ष आग बबूला

16 जनवरी की रात दिल्ली की तरफ सेना के बढ़ने की खबर को लेकर थल सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह आग बबूला है. उन्होंने पहली बार इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये पूरी की पूरी खबर absolute stupid है. मतलब ये कि खबर पूरी तरह से बेवकूफाना थी. जनरल सिंह आजकल नेपाल के तीन दिन के दौरे पर हैं, उन्होंने वहीं पर दी अपनी ये सख्त प्रतिक्रिया.

Advertisement
Advertisement