अगर आस्था है, माता की कृपा है तो कोई भी चमत्कार मुश्किल नहीं. ऐसा ही एक चमत्कार हुआ साल 2011 के जाते-जाते. ये साल वैष्णो देवी के भक्तों के इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया. पहली बार ऐसा हुआ, जब यहां पहुंचने वाले भक्तों की तादाद एक करोड़ से ज्यादा हो गई.