वैष्णो देवी की त्रिकुटा पहाड़ियों में बीती रात भयंकर आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसे अब तक बुझाय़ा नहीं जा सका है. शुक्रवार रात से ही आग बुझाने का काम जारी है. वैष्णो देवी में इन दिनों हर रोज हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. आग और भारी भीड़ की वजह से शुक्रवार को वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई थी. लेकिन शनिवार सुबह से यात्रा दोबारा शुरू हो गई है.