आंखों में आंखें डालीं. दो-चार बातें कीं और फिर लुट गए. और वो भी एक दो नहीं, करीब 300 लोग. राजधानी दिल्ली में एक ऐसे ही बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है जो सम्मोहन कर सीनियर सिटीजन्स को अपना शिकार बनाता था. लोगों को चूना लगाकर वो बन गया दस करोड़ की जायदाद का मालिक.