उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को बीएसपी विधायकों ने जककर हंगामा किया. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधायकों ने यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर हंगामा किया. इस दौरान आजतक के साथ एक खास बातचीत में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि राज्य में गुंडे मस्त हैं और जनता त्रस्त. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है.