योगगुरू रामदेव ने भारतीय संसद में बैठे सांसदों में से कुछ को दागी मान काफी भला-बुरा कहा है. लोकसभा ने रामदेव के इन शब्दों पर नोटिस लिया है. नोटिस में मांग की गयी है कि ऐसे शब्द बोलने वालों को संसद में बुलाया जाए और सजा दी जाए.