लैला खान के मामले में एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. कहा जा रहा है कि ये लैला का आखिरी वीडियो है, जिसमें लैला के अलावा आरोपी शाकीर भी दिखाई पड़ रहा है. अबतक की जांच के मुताबिक नासिक के इगतपुरी में लैला और उसके घरवालों का कत्ल किया गया था. वारदात लैला के ही फार्महाउस पर हुई थी. लैला के सौतेले पिता परवेज टाक और उसके साथी शाकीर को आरोपी बताया जा रहा है.