scorecardresearch
 
Advertisement

एक्‍ट्रेस लैला खान का अंतिम वीडियो

एक्‍ट्रेस लैला खान का अंतिम वीडियो

लैला खान के मामले में एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. कहा जा रहा है कि ये लैला का आखिरी वीडियो है, जिसमें लैला के अलावा आरोपी शाकीर भी दिखाई पड़ रहा है. अबतक की जांच के मुताबिक नासिक के इगतपुरी में लैला और उसके घरवालों का कत्ल किया गया था. वारदात लैला के ही फार्महाउस पर हुई थी. लैला के सौतेले पिता परवेज टाक और उसके साथी शाकीर को आरोपी बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement