आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के पास पेनुकोंडा स्टेशन पर हुआ रेल हादसा. हम्पी एक्सप्रेस ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है. रेलवे अधिकारियों ने पीडि़त परिवारों के लिए बैंगलोर में एक हेल्पलाइन सेवा सेटअप किया है, जिसका नंबर है: 080-22321166, 22156553, 22156554.