बिजली के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल के आंदोलन छेड़ने के बाद अब बीजेपी भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए मैदान में है. सियासी लोग ख़ुद को आम आदमी का हितैषी बताने के लिए कोई भी हथकंडा अख़्तियार कर सकते हैं. बीजेपी नेता विजय गोयल ने मंगलवार को कुछ ऐसा ही मंज़र पेश किया. डीईआरसी की जन सुनवाई के दौरान गोयल साहब सुबक-सुबक पर रो पड़े. फिर गोयल ने कहा कि उनका किसी से झगड़ा नहीं है.बिजली के मुद्दे पर वो केजरीवाल के साथ हैं.