बाढ़ में फंसे लोग अब अपना आपा खोने लगे हैं. तबाही की मार से लोग इतने खीझ गए हैं कि एक दूसरे की जान लेने पर आमादा हैं. कुरुक्षेत्र में 2 गांवों के बीच गोलियां चल गईं. झगड़ा तब पैदा हुआ जब एक गांव के लोग अपने डूबे घरों को बचाने के लिए सड़क काट रहे थे. और ये बात दूसरे गावों के लोगों को मंजूर नहीं थी.