जब आम जनता की बातों को उसकी मांगों को अनसुना-अनदेखा किया जाता है तो फिर उनका गुस्सा ऐसी ही शक्ल में ज्वालामुखी की तरह फूट पड़ता है. ये मंजर है आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टम के सरैया गांव का.