मुंबई में मॉडल विवेका बाबाजी की खुदकुशी के पेंच अब तक नहीं सुलझ पाए हैं. नजदीकियों का कहना है कि हर मोर्चे पर नाकामी से वो गहरे डिप्रेशन में थीं. इधर पुलिस अब तक उसके ब्वॉयफ्रेंड गौतम तक नहीं पहुंच पाई है. कहा जा रहा है कि गौतम खुद ही पुलिस तक आएगा.