बाला साहब ठाकरे कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की बयानबाज़ियों से खफा हैं. बिहार दौरे में राहुल गांधी ने दो दिने में तीन बार मराठी बनाम गैर मारठियों के मुद्दे पर ठाकरे परिवार को निशाना बनाया है. राहुल ने बिहार में ये जताने की कोशिश की कि मुंबई सबकी है. अब ठाकरे परिवार ने उनपर हमला बोला है.