मई में पड़ रही महागर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. लेकिन घाटी में गर्मी का सितम नहीं टूटा है. सोनमर्ग में तो पहाड़ों पर बर्फ जमी है. जिसके चलते भयंकर गर्मी से बचने की खातिर लोगबाग घाटी का रुख कर रहे हैं.