आधी दिल्ली इस वक्त पानी की किल्लत से जूझ रही है. हफ्तों तक पानी के नल सूखे रहते हैं. जिन इलाकों में पानी आ रहा है वहां भी इतना गंदा और बदबूदार की लोग उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते. लोगों में इस कदर गुस्सा बढ़ गया है कि अब वो सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. आनंद पर्वत, नारायणा, पहाड़गंज, समेत कई इलाकों में पानी और बिजली की कटौती पर हाहाकार मचा हुआ है.