जलयुद्ध! लगता है पानी के लिए घमासान मचने वाला है. हम देश के दूर दराज के किसी इलाके की बात नहीं कर रहे हैं, जिक्र राजधानी दिल्ली का हो रहा है जहां पिछले कई दिनों से पारा 43 डिग्री के पार बना हुआ लेकिन पानी की एक एक बूंद के लिए लोग धूप में पसीना बहा रहे हैं. मौसम गर्म है लेकिन साथ ही उबल रहा है लोगों का मिजाज भी, जो बगावत के मूड में आ चुका है.