हथिनीकुंड से छोड़े गए पानी से दिल्ली की मुसीबत बढ़ चली है तो टिहरी से छोड़े गए पानी से यूपी के उन मैदानी इलाकों में भी ख़तरा मड़राने लगा है जो अभी तक बाढ़ से महफ़ूज़ थे. एहतियात के तौर पर बुलंदशहर के नरोरा बैराज से गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही आज सुबह से रोक दी गई है. इसकी वजह से अलीगढ़-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक ठप पड़ गया है.