मुंबई में मंगलवार को पानी की कटौती की जाएगी. अपर वैतरणा पाइप लाइन में मरम्मत की वजह से ये कटौती लोअर परेल, सेनापति बापट मार्ग, प्रभा देवी, एलिफिस्टन रोड, एन एम जोशी मार्ग और बीडी चॉल वर्ली इलाकों में होगी.