उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का विरोध करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य में इसे लागू नहीं करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा इस मुद्दे पर पार्टी द्वारा केन्द्र सरकार से समर्थन वापस लेने या नहीं लेने का फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को एफडीआई लाना ही है तो बिजली और सड़कों पर लाए.