scorecardresearch
 
Advertisement

हमसफर के लिए अस्‍पताल में बारात लेकर पहुंची दुल्‍हन

हमसफर के लिए अस्‍पताल में बारात लेकर पहुंची दुल्‍हन

दुल्‍ह‍न बारात लेकर पहुंची और अस्‍पताल में पूरी रश्‍मों के साथ दूल्‍हा-दुल्‍हन बंध गए शादी के पवित्र बंधन में. इतना आसान भी नहीं था यह सब कुछ, दरअसल दूल्‍हा कुछ दिन पहले एक दुर्घटना में घायल हो गया और ऑपरेशन के बावजूद बरात ले जाने की हालत में नहीं था. ऐसे में दुल्‍हन ने अस्‍पताल में ही उसे अपना हमसफर बनाने का फैसला किया.

Advertisement
Advertisement