दुल्हन बारात लेकर पहुंची और अस्पताल में पूरी रश्मों के साथ दूल्हा-दुल्हन बंध गए शादी के पवित्र बंधन में. इतना आसान भी नहीं था यह सब कुछ, दरअसल दूल्हा कुछ दिन पहले एक दुर्घटना में घायल हो गया और ऑपरेशन के बावजूद बरात ले जाने की हालत में नहीं था. ऐसे में दुल्हन ने अस्पताल में ही उसे अपना हमसफर बनाने का फैसला किया.