पंजाब में सरकारी एजेंसी के अधिकारियों ने पहले तो गेहूं के नाम पर मिट्टी खरीदने का कारनामा कर दिखाया. फिर जब घोटाले से परदा उठा तो शुरू करा दी सफाई.. गेहूं की नहीं, बल्कि घोटाले के सबूतों की सफाई.