राहुल गांधी के बारे में कहा जाता है कि उनकी सियासत सबसे जुदा है. बगैर किसी शोर-शराबे के वो बड़ा से बड़ा काम खामोशी कर जाते हैं. झांसी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. किसानों ने जब उनसे सरकारी खाद गोदाम में कालाबाजारी की शिकायत की तो राहुल मऊरानीपुर तहसील में खाद गोदाम पर छापा मारने पहुंच गए.