डीयू की छात्रा राधिका तंवर के हत्यारे के अब तक नहीं पकड़े जाने पर नाराज डूसू की तरफ से डीयू के कॉलेजों को बंद कराया जा रहा है. इन छात्रों में इस बात की नाराजगी है कि राधिका की हत्या के तीन दिन बीत जाने पर भी दिल्ली की सीएम,पुलिस और डीयू के वाइस चांसलर की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.